राष्ट्रीयMain Slide

मारा गया पुलवामा हमले का मास्‍टर माइंड मुदस्‍सर, इस तरह सेना ने किया खात्मा

जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के कमांडर मुदस्‍सर खान के परिवार ने उसके शव की शिनाख्त त्राल में हुए मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों में से एक के रूप में की है।

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। फोरेंसिक रिपोर्ट के आने का इंतजार किया जा रहा है। एक अधिकारी ने कहा है कि मारे गए दो आतंकवादियों में से एक की पहचान जेआईएम कमांडर मुदस्‍सर खान उर्फ मोहम्मद भाई के रूप में की गई है, जो 14 फरवरी के पुलवामा आतंकी हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

जैश-ए-मोहम्मद

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले के पिंगलिश गांव में सुरक्षा बलों के साथ रविवार को हुई मुठभेड़ में दोनों मारे गए। अधिकारी ने कहा कि दूसरा आतंकवादी भी जेईएम का है। हालांकि, उसकी सही पहचान का पता नहीं चल पाया है। शवों के डीएनए परीक्षण किए जाएंगे।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि जेईएम कमांडर के परिवार ने उसकी शिनाख्त की है। जिस घर में आतंकवादी छिपे हुए थे, सुरक्षाबलों के अभियान में वह घर पूरी तरह से नष्ट हो गया। सेना ने कहा कि तीन आतंकवादी मारे गए हैं। हालांकि, पुलिस ने अभी तक सिर्फ दो शव बरामद किए हैं।

गौरतलब है कि 14 फरवरी को सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी जेईएम ने ली थी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close