मोहाली वनडे : हैंड्सकोंब और टर्नर ने आस्ट्रेलिया को दिलाई बराबरी (राउंडअप)
मोहाली, 10 मार्च (आईएएनएस)| पीटर हैंड्सकोंब (117) और उस्मान ख्वाजा (91) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 192 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी के बाद एश्टन टर्नर (नाबाद 84) की तूफानी पारी के दम पर आस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां खेले गए चौथे वनडे मैच में भारत को चार विकेट से हरा दिया।
इस जीत के बाद आस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में अब 2-2 से बराबरी हासिल कर ली है। सीरीज का पांचवां और निर्णायक मैच बुधवार को दिल्ली में खेला जाएगा।
भारत ने यहां आईएस बिंद्रा स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 358 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसे आस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।
भारत के खिलाफ आस्ट्रेलिया की या किसी भी टीम की रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत है।
भारत से मिले 359 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम ने 12 रन के स्कोर पर ही कप्तान एरॉन फिंच (0) और शॉन मार्श (6) का विकेट खो दिया।
हालांकि इसके बाद हैंड्सकोंब और ख्वाजा ने तीसरे विकेट के लिए 192 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी करके टीम को ड्राइविंग सीट पर बिठा दिया। भारत में भारत के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए किसी भी टीम की यह अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।
भारत को अब मैच में वापसी आने के लिए इस साझेदारी को तोड़ना जरूरी हो गया था। कप्तान विराट कोहली ने 34वें ओवर में गेंद यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह को थमाई। बुमराह ने कोहली के भरोसे पर खरा उतरते हुए ख्वाजा को कुलदीप यादव के हाथों कैच करा दिया।
पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले ख्वाजा इस मैच में शतक से चूक गए। उन्होंने 99 गेंदों पर सात चौके लगाए। उनके आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल (23) भी कुलदीप की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। मैक्सवेल ने 13 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया।
युजवेंद्र चहल ने हैंड्सकोंब को टीम के 271 के स्कोर पर आउट कर आस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दे दिया। हैंड्सकोंब ने 105 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्के लगाए। हैंड्सकोंब का यह पहला शतक है।
आस्ट्रेलिया को अंतिम पांच ओवरों में 62 रन बनाने थे। लेकिन अपना दूसरा वनडे खेल रहे टर्नर ने दो जीवनदान का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने 43 गेंदों पर पांच चौके तथा छह छक्कों की मदद से 84 रन की नाबाद तूफानी पारी खेलकर आस्ट्रेलिया को चार विकेट से जीत दिला दी।
टर्नर का यह पहला अर्धशतक था। टर्नर को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन और भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव तथा युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले, शिखर धवन (143) और रोहित शर्मा (95) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 193 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 359 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
भारत ने नौ विकेट पर 358 रन का विशाल स्कोर बनाया। मोहाली में अबतक का यह किसी भी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले भारत ने ही 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इस मैदान पर चार विकेट पर 392 रन का स्कोर बनाया था।
भारत की आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले शिखर और रोहित ने ही नागपुर में 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले विकेट के लिए 178 रन जोड़े थे।
200 के करीब होती जा रही इस साझेदारी को झाए रिचर्डसन ने रोहित को आउट कर तोड़ा। रोहित ने 92 गेंदों की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए।
इसके बाद शिखर ने लोकेश राहुल (26) के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी कर भारत को 250 के पार पहुंचाया। शिखर टीम के 254 के स्कोर पर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए।
शिखर का वनडे में यह 16वां शतक है। घर में उनका यह पांचवां और आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा शतक है। शिखर ने 115 गेंदों की पारी में 18 चौके और तीन छक्के लगाए। वनडे में उनका यह सर्वोच्च स्कोर है।
कप्तान विराट कोहली ने सात, ऋषभ पंत ने 36, केदार जाधव ने 10, विजय शंकर ने 26 और जसप्रीत बुमराह ने नाबाद छह रन बनाए।
आस्ट्रेलिया के लिए कमिंस ने पांच विकेट लिए, जो उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। रिचर्डसन ने तीन और एडम जम्पा ने एक विकेट लिया।