IANS

फ्लैटमेट डॉट इन पर देखें अपने जैसे फ्लैटमेट

 नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)| आज के समय में विद्यार्थियों और कामकाजी लोगों के लिए नए शहर या नई जगह जाने पर सही रूममेट ढूंढना बहुत ही मुश्कि ल भरा काम होता है।

  अब फ्लैटमेट डॉट इन इस परेशानी से छुटकारा देने के लिए काम कर रही है और यहां पर ऐसी दिक्कतों से जूझ रहे लोगों को मदद मिलेगी। यह पहली ऐसी एप है जो कि आपकी पसंद के हिसाब से शेयरिंग अपार्टमेंट और कमरे ढूंढने में मदद करेगी, जहां पर आप अपनी पसंद की जगह और किराया चुन सकते हैं।

फ्लैटमेट डॉट इन के संस्थापक सुखबीर सिंह ने कहा, “हम 3.5 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों (जिसमें ऐसे विद्यार्थियों को स्नातक करने के लिए एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं) को उनकी पसंद के रूममेट दिलाने के लिए काम कर रहे हैं। हमारा ध्यान खासतौर पर विद्यार्थी और ऐसे युवा हैं जो कि शिक्षा और काम की तलाश में बड़े शहरों की ओर जाते हैं, जिनकी उम्र 18-30 वर्ष के बीच है। हम उन लोगों के लिए काम कर रहे हैं और रहने के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाते रहते हैं और अपने लिए सही रूममेट चाहते हैं। अगर आपकी अपने रूममेट के साथ नहीं पटती तो एक ही छत के नीचे रहना बहुत मुश्किल हो जाता है। हम इस दिक्कत को दूर करने के लिए ही कोशिश कर रहे हैं।”

ये एप रूममेट देने से पहले पूरी तरह से उसकी जांच पड़ताल करती है, जिसमें ये देखा जाता है कि सही व्यक्ति के साथ सही व्यक्ति ही रहे। इसमें साथियों की निजता का भी ख्याल रखा जाता है और उन्हें विकल्प दिया जाता है कि वो अपना नंबर छिपा सकें अगर वो नहीं चाहते कि उनके पास अनचाहे कॉल या संदेश आएं। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये खास फीचर तैयार किया गया है।

इस एप को ऑनलाइन आते ही बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिला है, लॉन्चिंग के बाद से इसको 3 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। यह एप देश की सभी मेट्रो सिटी में काम कर रही है और इसी के साथ जयपुर, अहमदाबाद, देहरादून और चेन्नई में भी ये एप काम कर रही है। 2020 तक यह एप टायर-1 और टायर-2 सिटी में भी कारगर साबित होगी। इस एप में अब तक 30 हजार से ज्यादा संपत्तियां जुड़ चुकी हैं।

यह एप एंड्रॉयड, विंडो और आईफोन जैसे सभी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close