ब्रिटेन ने 2 और आईएस दुल्हनों की नागरिकता छीनी
लंदन, 10 मार्च (आईएएनएस)| ब्रिटेन ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबद्ध दो और दुल्हनों की नागरिकता छीन ली है। दोनों महिलाएं अपने बच्चों के साथ सीरिया के डिटेंशन सेंटर में हैं।
मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी।
‘द संडे टाइम्स’ ने कानूनी सूत्रों के हवाले से बताया कि रीमा इकबाल और उसकी बहन जारा के आठ साल की उम्र तक के पांच बेटे हैं।
यह खबर एक और आईएस दुल्हन शमीमा बेगम के नवजात बेटे की सीरिया में निमोनिया के कारण हुई मौत होने के बाद सामने आई है।
जिहादी दुल्हन बनने के लिए 2015 में भागकर सीरिया पहुंची बांग्लादेशी मूल की ब्रिटिश युवती शमीमा बेगम ने फरवरी में सीरियाई शरणार्थी शिविर में बेटे को जन्म दिया था। शमीमा को भी अपनी नागरिकता गंवानी पड़ी है।
‘द संडे टाइम्स’ के अनुसार, रीमा और जारा दोनों के अभिभावक पाकिस्तान के रहने वाले हैं लेकिन यह फिलहाल अज्ञात है कि इन दोनों के पास दोहरी नागरिकता है या नहीं।
दोनों बहनें 2013 में सीरिया गई थीं। इनकी शादियां आईएस के उन आतंकियों से हुई थीं जिनका पश्चिमी बंधकों की हत्याओं से गहरा संबंध था।