कोलंबिया में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 14 की मौत
बोगोटा, 10 मार्च (आईएएनएस)| कोलंबिया में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की घटना में एक नाबालिग सहित कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि लेजर एयरलाइन्स डीसी-3 विमान शनिवार को कोलंबिया डिपार्टमेंट ऑफ मेटा में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
कोलंबिया के डिफेंस सिविल ने एक ट्वीट में कहा कि पुलिस, वायुसेना, सेनाकर्मी और मेटा के स्वंयसेवकों ने विमान के मलबे से 14 शव बरामद किए हैं। विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर ला बेंडिसियोन गांव में गिरा।
देश के सिविल एरोनॉटिक्स (नागरिक विमानन एजेंसी) ने विमान में सवार लोगों की पुष्टि करते हुए ट्विटर पर एक सूची पोस्ट की है। इस सूची में चालक दल के तीन सदस्य, पायलट जैमी कैरिलो, सह पायलट जैमी हेरेरा और विमान तकनीशियन एलेक्स मोरेनो शामिल है।
यात्रियों में वाउप्स विभाग की नगर पालिका तारैरा के मेयर, डोरिस विलेजैस, उनके पति एलेजैन्ड्रो फोन्सेका और उनकी बेटी शामिल थी।
मेटा की राजधानी विलियाविसेंसियो में आपदा जोखिम प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय इकाई के समन्वयक लेफ्टिनेंट फर्नेडो मार्टिनेज ने शुरुआत में संवाददाताओं को बताया कि दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हुई है।
उन्होंने कहा, “हमारे पास 12 लोगों की मौत का आंकड़ा है।”