बच्चे को जन्म देने के बाद माँ ने लेने से कर दिया इंकार, फिर आई ये खबर
देहरादून में एक महिला ने यह कहते हुए अपनी बच्ची को अपनाने से इनकार कर दिया था कि उसने बच्चे को जन्म दिया था, जिसे किसी और महिला की बच्ची के साथ बदल दिया गया।
महिला ने बच्ची को अपनाने से किया था इनकार
महिला ने हालांकि शनिवार से बच्ची को स्तनपान कराना शुरू कर दिया है। देहरादून के सरकारी दून अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि देहरादून शहर की रहने वाली आरती का मंगलवार को प्रसव हुआ, जिसके बाद अस्पताल ने उन्हें उनकी बच्ची देनी चाही, लेकिन आरती ने कहा कि उन्होंने लड़के को जन्म दिया है और उनका बेटा अस्पताल में ही भर्ती आरती नामक किसी और महिला की बच्ची से बदल दिया गया है।
उत्तराखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी ने इस मामले में शिशुओं का डीएनए टेस्ट कराने के लिए कहा है।उषा नेगी ने हालांकि दोनों महिलाओं को डीएनए टेस्ट होने तक बच्चों को अपनाने और स्तनपान कराने के लिए राजी कर लिया है।