उत्तर कोरिया में संसदीय चुनाव के लिए मतदान
प्योंगयांग, 10 मार्च (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया में 14वीं सुप्रीम पीपुल्स असेंबली में नए प्रतिनिधियों के चयन के लिए रविवार को संसदीय चुनाव में मतदान हो रहा है। समाचार एजेंसी ‘योनहाप’ के अनुसार, यह चुनाव हर पांच साल में होते हैं। जीतने वाले प्रतिनिधि मार्च 2014 में हुए संसदीय चुनावों में चुने गए लोगों की जगह लेंगे।
मतदात स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजे से शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
प्योंगयांग की सरकारी ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) के अनुसार, रविवार दोपहर तक 56.76 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाला।
‘केसीएनए’ ने कहा कि उम्मीदवारों में किसान, कर्मचारी, बुद्धजीवी और सैनिक शामिल हैं। प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए केवल एक ही उम्मीदवार पंजीकृत है।
देश की सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी ने अपने आधिकारिक दैनिक अखबार राडोंग सिनमुन में एक संपादकीय में लिखा कि चुनाव नेता किम जोंग-उन पर लोगों के भरोसे और दृढ़ विश्वास को बनाए रखेगा।
पिछले चुनाव में आधिकारिक मतदान प्रतिशत 99.97 रहा था।
2014 के चुनावों के परिणाम की घोषणा मतदान के दो दिन बाद की गई थी।