IANS

प्रधानमंत्री की बढ़ती लोकप्रियता से बदजुबानी पर उतर आए हैं विपक्षी दल : उप्र ऊर्जा मंत्री

लखनऊ, 10 मार्च (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश और दुनिया के लोकप्रिय जन नेता के तौर पर उभरे हैं, उनकी बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाये कांग्रेस अध्यक्ष के साथ इनके और पिछलग्गू दलों के नेता बदजुबानी पर उतर आए हैं। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा राजधानी के 1090 चौराहे पर ‘रन फार नमो’ कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में कई दूसरे गणमान्य नेताओं ने भाग लिया

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का विरोध करते-करते सभी दल अब राष्ट्र विरोध पर उतर आए हैं। आतंक की फैक्ट्री पाकिस्तान और आतंकियों से इनका प्रेम इसे प्रमाणित करता है।

शर्मा ने कहा, “मोदी सरकार के नाते ही उरी और पुलवामा जैसे कायराना आतंकी हमलों का देश मुंहतोड़ जवाब दे पाया है। जहां आज देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना कर रहा है, दूसरे देश भी भारत के साथ खड़े हैं, वहीं करप्शन, कमीशन, कुशासन की जननी कायर कांग्रेस हाय-तौबा मचाकर पाकिस्तान की भाषा बोल रही है।”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस के साथ ही सपा, बसपा समेत दूसरे दल भी पाकिस्तान और आतंकियों पर सेना की कार्रवाई से क्यों बौखलाहट में हैं? देश की जनता इसका जवाब चाहती है।”

शर्मा ने कहा, “कांग्रेस फ्रस्ट्रेटेड पार्टी है, उसके अध्यक्ष राहुल गांधी फेल साबित हुए हैं। अटेंशन सीकिंग डिसआर्डर से ग्रसित राहुल गांधी देश के मान-सम्मान से खिलवाड़ कर रहे हैं, जिस एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान घुटनों के बल पर है और दुनिया में मुंह छुपाता फिर रहा है, उसके सबूत मांगकर वह पाकिस्तान के अखबारों की सुर्खियां बटोर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को यह भी बताना चाहिए कि 26/11 के आतंकी हमले के बाद सेना को खुली छूट क्यों नहीं दी गई? देश की जनता इस बात का भी जवाब चाहती है।”

इस मौके पर युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश ने कार्यकतार्ओं के साथ समतामूलक चौराहे तक मार्च भी किया।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close