IANS
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा चुनाव आयोग
नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)| चुनाव आयोग रविवार शाम को बहुप्रतीक्षित लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा करेगा।
चुनाव पैनल ने शाम पांच बजे विज्ञान भवन में एक संवाददता सम्मलेन बुलाया है।
चुनाव आयोग ने लोकसभा के लिए 543 सदस्य चुने जाने के लिए चुनावों की अपनी तैयारी के तहत शनिवार को एक समीक्षा बैठक की थी। दो सदस्य नामांकित हैं।
2014 के लोकसभा चुनावों का कार्यक्रम उसी साल पांच मार्च को घोषित किया गया था। 2014 में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनी थी।
रविवार शाम को चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी भाजपा को फिर से सत्ता में लाने के लिए पार्टी के अभियान की अगुवाई कर रहे हैं।