IANS

गुआइदो ने शक्ति प्रदर्शन के लिए देशभर के दौरे, विशाल रैली की घोषणा की

कराकस, 10 मार्च (आईएएनएस)| वेनेजुएला की नेशनल एसेंबली के अध्यक्ष और करीब 50 देशों द्वारा देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित किए गए जुआन गुआइदो ने शनिवार को देशभर के दौरे और काराकस में एक विशाल रैली की घोषणा की जिसका उद्देश्य सत्ता पर अपना नियंत्रण बनाना है।

‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में अपने समर्थकों की एक सभा को संबोधित करते हुए गुआइदो ने कहा, “सभी को कराकस आने दें क्योंकि हमें सभी को एकजुट करने की जरूरत है। इस समय मैं हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी को काराकास लाने के लिए पूरे वेनेजुएला के अपने दौरे की घोषणा करता हूं।”

उन्होंने कहा कि वह वेनेजुएला के 20 से अधिक संघीय राज्यों में अपनी यात्राओं की तारीख और समय की घोषणा आगमन से कुछ घंटे पहले करेंगे ताकि सड़कों पर जाम न लगे।

इस दौरान समर्थकों की भीड़ गुआइदो से राष्ट्रपति पद पर काबिज होने का आग्रह कर रही थी। उन्होंने समर्थकों से कहा, “जब हम सभी काराकस में अपने इस अवसर (सत्ता पर नियंत्रण हासिल करने के अवसर) का इस्तेमाल करने के लिए एकत्र होंगे तब हम दौरे की तारीख की घोषणा करेंगे।”

वहीं, इससे पहले इस शनिवार को विक्टोरिया एवेन्यू में आयोजित रैली तक लोगों को जाने से रोकने के लिए दंगा-रोधी बलों ने आंसू गैस और भारी सुरक्षा बल तैनात किया था।

गुआइदो को अपना भाषण देने के लिए मंच स्थापित करने की अनुमति नहीं दी गई जिसके बाद उन्हें सुबह से मौजूद हजारों लोगों को संबोधित करने के लिए एक मेगाफोन का इस्तेमाल करना पड़ा था।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close