आज हो सकता है LokSabhaElections2019 की तारीखों का ऐलान, आप इस दिन डालेंगे Vote
लोकसभा चुनाव की तारीखें आज घोषित हो सकती हैं। चुनाव आयोग ने विज्ञान भवन में शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा संबोधित कर सकते हैं। आपको बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी रविवार को ही किया गया था।
Election Commission of India to hold a press conference at 5pm today. pic.twitter.com/M8hrrpQBr4
— ANI (@ANI) March 10, 2019
LokSabhaElections2019 की तारीखों का ऐलान
पिछली बार की तरह ही अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, आंध्र प्रदेश और उड़ीसा के विधानसभा चुनाव भी हो सकते हैं। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि केरल, तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान भी चुनाव आयोग कर सकता है।
इससे पहले पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. एसवाई कुरैशी ने ट्विटर पर एक आंकड़ा साझा किया था। इस आंकड़े में वर्ष 2004 में अधिसूचना 29 फरवरी, 2009 में अधिसूचना 2 मार्च और 2014 में 5 मार्च को अधिसूचना जारी हुई थी। ऐसे में देखा जाए,तो इस बार चुनाव आयोग की अधिसूचना में देर हुई है।