बिहार का चौसा पावर प्लांट पूर्वाचल के लिए बड़ी सौगात : अश्विनी चौबे
पटना/बक्सर, 9 मार्च (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के बक्सर स्थित चौसा थर्मल पावर प्लांट के शनिवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए किए गए शिलान्यास को बिहार और शाहाबाद सहित पूरे पूर्वाचल के लिए बड़ी सौगात बताते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि इससे पूरे क्षेत्र में खुशहाली आएगी।
उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे रोजगार का द्वार खुलेगा और औद्योगिक विकास करने का एक मौका मिलेगा।
गौरतलब है कि इस प्लांट की 85 प्रतिशत बिजली बिहार को मिलेगी, जिससे न केवल बिहार राज्य रोशन होगा, बल्कि इससे उद्योग-धंधों को भी भरपूर मदद मिलेगी। यह परियोजना 2023-24 तक पूरी होगी।
बक्सर के सांसद चौबे ने कहा कि यहां 1320 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा, जिससे बिहार सहित पूर्वाचल के क्षेत्र में बिजली को लेकर कई तरह की समस्याओं का भी समाधान होगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से इस क्षेत्र को विकास को नए पंख लगेंगे, रोजगार के द्वार खुलेंगे।
केंद्र सरकार द्वारा ऊर्जा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि अब इसका असर भी दिखने लगा है।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री आऱ क़े सिंह ने भी प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इससे पूर्वी भारत के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि बिजली की उपलब्धता से ही क्षेत्र के विकास के दरवाजे खुलते हैं।
इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यांनद राय ने कहा कि यह थर्मल प्लांट भविष्य में बिहार के विकास में एक नई इबारत लिखने वाला है।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में वर्तमान सरकार ने जितना काम किया है, उतना पहले कभी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बिहार के शत-प्रतिशत घरों में बिजली पहुंच चुकी है और इस माह के अंत तक देश के भी सभी घरों तक बिजली सुविधा पंहुच जाएगी, जिसके बाद भारत 100 प्रतिशत विद्युतीकरण वाले देशों में शामिल हो जाएगा।