नीरव मोदी से हैं कांग्रेस के पुराने और मजबूत संबंध : भाजपा
जयपुर, 9 मार्च (आईएएनएस)| केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यहां शनिवार को कांग्रेस पर भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी से पुराने और मजबूत संबंध होने का आरोप लगाया।
इंग्लैंड के एक दैनिक समाचार पत्र की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, “अब कांग्रेस कार्यकर्ता नीरव को लंदन में चुस्त-दुरुस्त देखकर खुश होंगे। वे उस इंसान को इंग्लैंड में खुशहाल जीवन बिताते देखकर जरूर खुश होंगे जिसे उन्होंने शरण दी और पनपने दिया।”
इंग्लैंड के दैनिक समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, नीरव लंदन की गलियों में आजादी से घूमता हुआ पाया गया है।
जावड़ेकर ने कांग्रेस सरकार पर अपने कार्यकाल में बकाएदारों को शरण देने का आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस सरकार में चोर भारत लौटना पसंद करते थे और यहां से भागने के बारे में कभी नहीं सोचते थे। तत्कालीन सरकार के आश्रय में वे सुरक्षित महसूस कर लूट करते थे।”
उन्होंने कहा, “हालांकि तुरंत बाद नरेंद्र मोदी सरकार आ गई और चोरों में डर बैठ गया। जो भी भगोड़े डरकर विदेश भाग गए हैं, भाजपा सरकार उन्हें भारत वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है।”
जनसभाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘चोर’ कहने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, “चोर अब भारत में चौकीदार को डांट रहा है।”
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने 13 सितंबर 2013 को नीरव मोदी की कंपनी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था और इसके कुछ ही समय बाद इलाहाबाद बैंक ने उसका 1,550 करोड़ का लोन पारित कर दिया था।
भाजपा नेता ने कहा कि नीरव मोदी और उसका मामा तथा आभूषणों की खुदरा कंपनी गीतांजलि समूह का मालिक मेहुल चोकसी – दोनों ने तत्कालीन वित्तमंत्री पी. चिदंबरम की 80:20 स्वर्णिम योजना के तहत लाभ कमाया।
मंत्री ने आरोप लगाया, “यहां तक कि विजय माल्या को भी कांग्रेस सरकार में सुरक्षा प्राप्त थी। जब उस पर देश का 1,457 करोड़ रुपया बकाया था, तब उसे 1,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त लोन दे दिया गया।”
जावड़ेकर ने कहा, “कांग्रेस के पहले कार्यकाल के दौरान 2008 में कुल बैंक ऋण 15 लाख करोड़ रुपये था जो उसके अगले कार्यकाल में बढ़कर 52 लाख करोड़ रुपये हो गया। कांग्रेस ने अन्य चोरों को भी बड़े ऋण दिए और उन्हें देश लूटने दिया।”
उन्होंने कहा, “आश्चर्यजनक रूप से तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विजय माल्या की संसद के अंदर तथा बाहर – दोनों जगह वकालत की और उसकी निजी उड़ान कंपनी को डूबने से बचाने की कोशिश की जो उसके प्रबंधन के कारण उसके कर्मो का फल था। उन्होंने उस समय (माल्या को बचाने के लिए) एक नया शब्द बनाया- रीस्ट्रक्चरिंग।”
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को अलीबाग में नीरव मोदी के अवैध बंगले को ध्वस्त कर दिया गया। हांगकांग में उसकी 250 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त की जा चुकी है। भारत में भी उसकी करोड़ों की संपत्ति को जब्त किया जा रहा है।
जावड़ेकर ने कहा कि भाजपा की सरकार अगस्ता वेस्टलैंड सौदे के आरोपियों को मिशेल क्रिश्चियन, दीपक तलवार और राजीव सक्सेना को भारत ले आई और जल्द ही माल्या को भी भारत लाएगी।