बैडमिंटन : प्रियांशु, गायत्री और सामिया जर्मन ओपन के तीसरे दौर में
नई दिल्ली, 9 मार्च (आईएएनएस)| भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत, गायत्री गोपीचंद और सामिया इमाद फारूकी बर्लिन में जारी योनेक्स जर्मन जूनियर ओपन-2019 के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं।
16वीं सीड मध्य प्रदेश के राजावत ने केवल 21 मिनट में ही स्विट्जरलैंड के एलेक्जेंद्र ब्रिग्यूट को सीधे गेमों में 21-9, 21-11 से मात दी। अगले दौर में राजावत का सामना चीन के ली युंजे से होगा।
हालांकि एक अन्य मुकाबले में साई चरण कोया को दूसरे दौर में नीदरलैंड्स के फिन एच्थोवन के हाथों 21-15, 16-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा।
लड़कियों के एकल वर्ग में गायत्री, सामिया और अमोलिका सिसोदिया तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रही जबकि समित तोशनीवाल को हार का सामना करना पड़ा।
वर्ष 2017 में एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप के अंडर-15 वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली सामिया ने थाईलैंड की अतित्या पोवानोन को 56 मिनट में 18-21, 21-11, 22-20 से मात दी। अगले दौर में उनका सामना 15वीं सीड पोरनपिचा चोंइकीवोंग से होगा।
गायत्री ने हमवतन ट्रीसा जॉली को 21-15, 21-15 से पराजित किया। अगले दौर में उनके सामने सो यूल ली की चुनौती होगी। अमोलिका ने जर्मनी की लिओनी शिंदलर को 21-17, 22-24, 21-12 से हराकर अगले दौर में कदम रखा, जहां अब उनके सामने पांचवीं सीड एनास्तासी शापालोवा की चुनौती होगी।
हालांकि तोशनीवाल को इंडोनेशिया की एैस्याह सतिवा फातेतानी से 21-19, 15-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा।