सचिवालय के दुरुपयोग पर पलनीस्वामी के खिलाफ कार्रवाई हो : द्रमुक
चेन्नई, 9 मार्च (आईएएनएस)| द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) ने शनिवार को तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से राज्य सचिवालय का राजनीतिक उपयोग करने के लिए मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी और अन्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया।
द्रमुक के संगठन सचिव आर.एस. भारती ने यहां एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पार्टी की आपत्ति पूर्व सांसद के.सी. पलनीस्वामी को अन्ना द्रमुक में फिर से शामिल करने केलिए सचिवालय का प्रयोग किए जाने पर है।
पार्टी ने इस बाबत मुख्यमंत्री पलनीस्वामी, ओ. पनीरसेल्वम और मुख्य सचिव गिरीजा वैद्यनाथन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
भारती ने कहा, “राज्य सचिवालय का प्रयोग केवल आधिकारिक उद्देश्यों के लिए किया जाना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री पद के लिए गए शपथ के विरुद्ध, पलनीस्वामी ने पनीरसेल्वम के साथ मिलकर अपनी पार्टी गतिविधि के लिए सचिवालय का दुरुपयोग किया।”
भारती ने कहा कि पुरोहित को तीनों से जवाब मांगना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए।