IANS

फुटबाल : भारतीय अंडर-23 फुटबाल टीम कतर रवाना

 वास्को, 8 मार्च (आईएएनएस)| भारतीय फुटबाल टीम एएफसी अंडर-23 चैम्पियनशिप क्वालीफायर में भाग लेने के लिए शुक्रवार को कतर रवाना हो गई।

 23 सदस्यीय भारतीय टीम यहां तिलक मैदान में पांच दिवसीय तैयारी शिविर में भाग लेने के बाद कतर रवाना हुई है। टीम में इंडिया ऐरोज के 11 खिलाड़ियों शामिल किया गया है।

भारत को टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला दोहा के एस्पायर अकादमी में 11 मार्च को मेजबान कतर के साथ खेलना है। कतर एएफसी एशियन कप की मौजूदा चैम्पियन है।

23 सदस्यीय टीम में 11 खिलाड़ी ऐसे हैं जो एआईएफएफ की विकास का हिस्सा हैं और ये खिलाड़ी आई-लीग में खेल चुके हैं।

टीम के मुख्य कोच डेरिक परेरा ने कहा, “ये (युवा खिलाड़ी) हमारा भविष्य हैं। यह न केवल कतर या अंडर-23 चैम्पियनशिप क्वालीफायर को लेकर है बल्कि इनको लेकर हमारे पास दीर्घकालिक योजना होनी चाहिए, ताकि वे भविष्य में अच्छा कर सकें। फीफा अंडर-17 विश्व कप में देश की ओर से खेलने का अनुभव उन्हें और बेहतर बनाने में मदद करेगा।”

भारत ने एएफसी अंडर -23 चैम्पियनशिप क्वालीफायर्स के पिछले संस्करण में 21 जुलाई 2017 को दोहा में कतर के खिलाफ मुकाबला खेला था।

भारतीय टीम :

गोलकीपर : धीरज सिंह, प्रभुसुखन गिल ।

डिफेंडर्स : नरेंद्र, सार्थक गोलूई, वुनगयम मुइरांग, महताब सिंह, अनवर अली, आशा राय।

मिडफील्डर्स : जेरी माविहिंगथंगा, लल्लिंजुआला छंगटे, विनीत राय, सहल अब्दुल, अमरजीत सिंह, दीपक तंगरी, रोहित कुमार, सुरेश सिंह, कोमल थाल, बोरिस सिंह, राहुल केपीएल।

फॉरवर्ड : लिस्टन कोलाको, डैनियल लल्लिम्पुइया, रहीम अली, रोहित दानू।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close