चीन, भारत को एक-दूसरे का साझेदार होना चाहिए : वांग यी
बीजिंग, 8 मार्च (आईएएनएस)| चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शुक्रवार को कहा कि चीन और भारत को अपने सपनों और अवसरों को आगे बढ़ाने में मदद के लिए एक-दूसरे का साझेदार बनना चाहिए।
वांग ने देश के वार्षिक विधायी सत्र के मौके पर मीडिया से कहा, “दोनों देशों को सामूहिक रूप से एशिया के पुनरुद्धार और समृद्धि में योगदान करना चाहिए।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कहा कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बारे में वांग ने कहा कि बीजिंग को उम्मीद है कि दोनों देश टकराव के स्थान पर बातचीत का रास्ता अपनाएंगे, सद्भावना के साथ असहमति का निपटारा करेंगे और सहयोग के साथ बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगे।
मंत्री ने कहा कि चीन ने संघर्ष को कम करने के लिए दोनों देशों द्वारा व्यक्त की गई इच्छा का स्वागत किया।
उन्होंने कहा, “चीन ने शुरू से ही शांति और संयम बरतने और टकराव रोकने की जरूरत पर बल दिया है।”