नक्सली की हत्या पर केरल सरकार को सफाई देनी चाहिए : कांग्रेस
कोझीकोड, 8 मार्च (आईएएनएस)| कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि केरल सरकार को एक रिसॉर्ट में एक नक्सली की हत्या पर सफाई देनी चाहिए।
विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला की यह टिप्पणी केरल पुलिस के थंडरबोल्ट टीम द्वारा वायनाड के एक रिसॉर्ट में ‘मुठभेड़’ में नक्सली की हत्या किए जाने के एक दिन बाद आई है। नक्सली की पहचान सी.पी.जलील के रूप में हुई है।
चेन्निथला ने मीडिया से यहां कहा, “जब केरल में हमारा शासन था तो हमने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया और उन्हें अदालत में पेश किया, लेकिन कभी उन्हें गोली नहीं मारी गई।”
प्राथमिक जांच के अनुसार, जलील को तीन गोलियां लगी थीं।
रिसॉर्ट के एक कर्मचारी ने शुक्रवार को केरल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी बलराम कुमार उपाध्याय के गुरुवार के दावे के उलट बयान दिया। उपाध्याय ने गुरुवार को कहा था कि पीड़ित व तीन अन्य नक्सलियों ने पहले पुलिस पर फायरिंग की थी।
एक अन्य कर्मचारी ने कहा, “उन्होंने (नक्सलियो) हमारे साथ अच्छा व्यवहार किया और हम नहीं जानते कि पुलिस यहां कैसे पहुंची।”
इस बीच जलील के भाई सी.पी.रशीद ने कहा कि ‘मुठभेड़’ फर्जी थी।
उन्होंने कहा, “हम इस गोलीबारी के बारे में कानूनी मदद लेंगे। मानवाधिकार संगठनों के प्रतिनिधि इस मामले को देखेंगे। हम चाहते हैं कि सच्चाई बाहर आए।”