राजस्थान के बीकानेर में क्रैश हुआ वायुसेना का मिग-21 विमान, पायलट सुरक्षित
बीकानेर। भारतीय वायुसेना का एक मिग 21 बाइसन विमान राजस्थान के बीकानेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि समय रहते पायलट ने खुद को विमान से इजेक्ट कर लिया जिससे उसकी जान बच गई।
प्लेन के क्रैश होने के बाद ग्रामीणों धुएं और धूल का गुब्बार देखा और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों ने प्लेन के दो पायलटो को पैराशूट से निकलते हुए देखा। इस विमान ने नल एयरबेस से उड़ान भरी थी।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को बीकानेर के पास नल एयरबेस से उड़ान भरी ही थी कि तभी विमान एक पक्षी से टकराया जिसके चलते यह दुर्घटना घटी। यह विमान एक अपने नियमित मिशन पर था। हादसे की सूचना मिलते ही एयरफोर्स की टीम घटनास्थल पर रवाना हो चुकी है।
बता दें कि वायुसेना का मिग-21 बाइसन ही विंग कमांडर अभिनंदन भी उड़ा रहे थे, जब वह क्रैश हो गया था। हालांकि क्रैश होने से पहले ही उन्होंने पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराया था। ये विमान पाकिस्तान को अमेरिका से मिले थे।