Main Slideउत्तराखंड

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में किया कई योजनाओं का शिलान्यास

हरिद्वार। कुम्भ नगरी हरिद्वार आगामी 2021 कुम्भ से पहले देश का दूसरा भूमिगत विद्युत लाइन वाला शहर बन जाएगा। गुरुवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आईपीडीएस योजना के तहत कुम्भ क्षेत्र की 388.49 करोड़ की योजनाओं का भूमि पूजन किया।

इस दौरान काबीना मंत्री मदन कौशिक, विधायक सुरेश राठौर, आदेश चौहान सहित कई भाजपा वहां मौजूद थे। वहीं सीएम ने जम्मू में आतंकी ब्लास्ट में मारे गए युवक की मौत पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि अब आतंकवाद अंतिम सांसें गिन रहा है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कुम्भ से पहले इस योजना को पूरा कर कुम्भ को लाभान्वित किया जाएगा। इससे विद्युत संबंधी समस्याओं का समाधान होगा।

जम्मू कश्मीर में आज हुए बम ब्लास्ट में मारे गए हरिद्वार के रुड़की के रहने वाले मोहम्मद शारिक की मौत पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दुख व्यक्त किया उन्होंने कहा कि जो भी इस तरह की हरकतें कर रहे हैं उनका अब समय पूरा हो रहा है उन्होंने अपनी सेना अर्थ सेना और प्रधानमंत्री पर पूरा विश्वास व्यक्त किया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close