कोई भी भारत-पाकिस्तान युद्ध नहीं चाहता : लक्जमबर्ग विदेश मंत्री
इस्लामाबाद, 7 मार्च (आईएएनएस)| लक्जमबर्ग के विदेश मंत्री जीन एस्सलबोर्न ने यहां गुरुवार को कहा कि कोई भी भारत व पाकिस्तान के बीच युद्ध नहीं चाहता।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनका देश दोनों पड़ोसी देशों के बीच मध्यस्थता करने को तैयार है। एस्सलबोर्न ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता संबोधित करते हुए कहा, “यूरोपीय संघ पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव कम करने के लिए अपनी भूमिका निभा रहा है। लक्जमबर्ग भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने के लिए तैयार है।”
जीओ न्यूज ने उनके हवाले से कहा, “लेकिन हमारी मध्यस्थता क्षमता कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए काफी नहीं है।”
एस्सलबोर्न दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को प्रोत्साहित करने के लिए पाकिस्तान में है।
पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव पर चिंता प्रकट करते हुए एस्सलबोर्न ने कहा, “लक्जमबर्ग क्षेत्र में शांति और स्थिरता का इच्छुक है।”