‘दिव्यांगों को पेंशन, मुफ्त शिक्षा व राशन दे सरकार’
नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)| भारतीय दिव्यांग संगठन ने गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार से विकलांगता के प्रतिशत के आधार पर दिव्यांगों को पेंशन देने, दिव्यांग कार्ड मुहैया कराने, उनकी प्राइमरी से ग्रेजुएशन तक की शिक्षा मुफ्त करने और मुफ्त राशन देने सहित कई मांगों पर ध्यान देने की अपील की।
भारतीय दिव्यांग संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित कुमार ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार को दिव्यांगों के कल्याण की इच्छाशक्ति दिखानी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने विकलांगों को ‘दिव्यांग’ नाम देकर उनका सम्मान तो बढ़ाया है, लेकिन दिव्यांगों के कल्याण के लिए काफी कुछ करना बाकी है।
संगठन ने विकलांगता की प्रतिशत के आधार पर दिव्यांगों को पेंशन देने, दिव्यांग कार्ड मुहैया कर उनकी प्राइमरी से ग्रेजुएशन तक की शिक्षा मुफ्त करने, उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त देने, दिव्यांगों को हर महीने मुफ्त राशन देने, उनके लिए सरकारी परिवहन सुविधाएं निशुल्क करने और विमान यात्रा में छूट देने की मांग की।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने दिव्यांगों के कल्याण के लिए कई योजनाएं बनाई, लेकिन वह ज्यादातर फाइलों में ही रही। भाजपा और मोदी सरकार ने इस क्षेत्र में बहुत सी योजनाएं और कानून तो बनाए हैं लेकिन सरकार को इस दिशा में और ज्यादा ठोस कदम उठाने चाहिए।
अमित कुमार ने कहा कि चुनाव में सभी राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवारों में कम से कम दो विकलांगों को टिकट देना चाहिए।