IANS

उप्र : ऊर्जा विभाग ने शुरू की ‘झटपट कनेक्शन’ योजना

 लखनऊ, 7 मार्च (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार को सौभाग्य योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 62 अभियंताओं को सम्मानित किया।

 इस मौके पर उन्होंने झटपट कनेक्शन योजना की भी शुरुआत की। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह योजना शुरू की है। इससे उनको परेशानी कम उठानी पड़ेगी। साथ ही उपकेंद्रों और बिजली विभाग के अधिकारियों के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे।

शर्मा ने कहा कि इसका लाभ लेने के लिए आवेदन तीन माध्यमों से किया जा सकता है। ऑनलाइन पोर्टल पर, जनसुविधा केंद्र जाकर या फिर 1912 पर कॉल कर आवेदन किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि आवेदन के 7 दिन के भीतर निस्तारण अनिवार्य होगा। शुल्क जमा करने के तीन दिन में कनेक्शन मिल जाएगा।

श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सरकार पूरी तरह डिजीटलीकरण की व्यवस्था को लागू कर चुकी है। अब तीन महीने बाद कनेक्शन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन की व्यवस्था बंद हो जाएगी।

शर्मा ने कहा कि बिजली का कनेक्शन अधिकारी घर पर जाकर देंगे। इसमें लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई होगी।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close