वेनेजुएला में अमेरिकी पत्रकार हिरासत में
कराकस, 7 मार्च (आईएएनएस)| वेनेजुएला के नेशनल प्रेस वर्कर्स यूनियन (एसएनटीपी) ने बुधवार को कहा कि अमेरिका के एक पत्रकार और उसके वेनेजुएला के सहयोगी पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है।
यूनियन ने ट्विटर पर कहा कि मियामी टेलीविजन स्टेशन डब्ल्यूपीएलजी लोकल 10 के लिए वेनेजुएला से काम कर रहे रिपोर्टर कोडी वेडल और कार्लोस कामाचो को बुधवार तड़के गिरफ्तार किया गया। सैन्य खुफिया कर्मियों ने इनके आवास पर छापे मारे और काम आने वाली सामग्रियों समेत अन्य चीजों को जब्त कर लिया।
यूनियन की रिपोर्ट के अनुसार, पड़ोसियों ने बताया कि वेडल के घर की ‘कथित रूप से सैन्य अदालत द्वारा हस्ताक्षरित आदेश’ के बाद तलाशी ली गई।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, एसएनटीपी ने कहा, “कोडी वेडल और कार्लोस केमोचो की गिरफ्तारी के साथ ही निकोलस मादुरो सरकार द्वारा अब तक पत्रकारों और इस क्षेत्र में काम करने वाले 36 कर्मचारियों को हिरासत में लिए जाने के मामले सामने आ चुके हैं।”
यूनियन के अनुसार, इनमें से तीन प्रेसकर्मी अभी भी हिरासत में हैं।
लोकल 10 चैनल ने भी अपने पत्रकार को हिरासत में लिए जाने की निंदा की है।
चैनल ने कहा, “हमें एक अपुष्ट रिपोर्ट से पता चला कि वेनेजुएला के अधिकारी बुधवार सुबह वेडल के घर आए और उसे उठा कर ले गए।”
चैनल के सीईओ ई.आर. बेर्ट मेडिना ने अपने बयान में कहा, “हम विभिन्न माध्यमों से और अधिक सूचना जुटाने और अपने पत्रकार की रिहाई सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं।”
इसके साथ अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट ने भी बुधवार को वेनेजुएला सरकार से वेडल के तत्काल रिहाई की अपील की।