IANS

यह विचारधाराओं की लड़ाई है : राहुल गांधी

 मोगा (पंजाब), 7 मार्च (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कांग्रेस व भाजपा के बीच की लड़ाई को ‘विचारधाराओं की लड़ाई’ बताया।

 मोगा कस्बे के बाहरी इलाके में स्थित किल्ली चहल गांव में एक जनसभा में राहुल गांधी ने कहा, “एक तरफ गुरु नानक देव जी की विचारधारा है और दूसरी तरफ राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) की नफरत फैलाने की विचारधारा है।”

उन्होंने कहा, “अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को बदलेगी।”

उन्होंने आरोप लगाया कि जीएसटी बिना किसी परामर्श के लाया गया और इससे सिर्फ व्यापार को नुकसान हुआ।

उन्होंने कहा, “हम 2019 में सत्ता में आने के पर जीएसटी को बदलेंगे।”

इस राजनीतिक रैली में राहुल गांधी ने भूमिहीन किसानों व मजदूरों को कर्ज माफी के प्रमाणपत्र दिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “बीते पांच सालों में मोदी ने क्या किया है? उन्होंने कुछ दिनों पहले पांच हवाईअड्डे अडानी को दिए, जबकि देश में युद्ध का माहौल था।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ किया था, जबकि मोदी ने देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया है।

उन्होंने कहा, “हमने अपने वादे के मुताबिक मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में कृषि ऋण माफ किया। हमने ऐसा सरकार बनने के दस दिनों के भीतर किया।”

मोदी को चुनौती देते हुए राहुल गांधी ने कहा, “उन्हें मेरे साथ टीवी कैमरों के सामने 15 मिनट के लिए चर्चा करनी चाहिए। सब चीजें साफ हो जाएंगी।”

उन्होंने कहा, “जब मैंने कहा कि पंजाब में ड्रग्स की समस्या है तो मेरा मजाक बनाया गया। तत्कालीन अकाली दल सरकार ने कहा कि मैं झूठ बोल रहा हूं। वर्तमान कांग्रेस सरकार ने पंजाब में मादक पदार्थो के व्यापार की कमर तोड़ दी है।”

उन्होंने कहा, “2019 में हमारी सरकार बनने के बाद हम न्यूनतम आय की गारंटी देंगे और राशि सीधे बैंक खातों में भेजी जाएगी।”

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दावा किया कि राहुल गांधी अगले प्रधानमंत्री होंगे।

उन्होंने कहा, “मुझे यह कहने में कोई संदेह नहीं है कि राहुल गांधी हमारे अगले प्रधानमंत्री होंगे।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close