VIDEO : जम्मू में बस के भीतर धमाका… सेना ने बस अड्डे को घेरा
जम्मू में बस अड्डे पर एक बस में धमाका हुआ है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक ग्रेनेड ब्लास्ट है और इसमें 26 लोग जख्मी हो गए हैं। पुलिस और सुरक्षाबलों ने बस अड्डे को घेर लिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Eighteen civilians were injured in a grenade blast at bus stand #Jammu on Thursday afternoon.
Inspector General of #Police #Jammu Division M K Sinha said that some suspected persons lobbed a grenade on bus stand #Jammu.
In the explosion, 18 civilians pic.twitter.com/5xHFlcc0Vw
— Liaquat Hussain (@liaquat_tanha) March 7, 2019
देखिए उत्तराखंड की खबरें बिलकुल नए अंदाज़ में Liveuttarakhand के Youtube चैनल पर।
जम्मू में बस अड्डे पर बम धमाका
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के राजौरी में 16 FEB को LoC के पास IED धमाका हुआ । इस धमाके में सेना के एक मेजर के शहीद हुएIED लाइन ऑफ कंट्रोल (Loc) से 1.5 किलोमीटर की दूरी पर राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में लगाया गया था। इसे डिफ्यूज करते वक्त मेजर रैंक के एक सेना अधिकारी शहीद हो गए।
लोगों का कहना है कि पुलवामा हमले के बाद जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था सही की जा रही थी, लेकिन इस घटना के बाद सुरक्षा पर सवाल उठने लगा है।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 FEB को सीआरपीएफ के काफिले पर एक आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए। इस हमले में सीआरपीएफ के कई जवान घायल भी हुए हैं। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने पुलवामा हमले को अंजाम दिया था।