BREAKING : एक अफवाह से भेंट चढ़ गए 100 से ज्यादा घर, हर तरफ आग ही आग
उत्तर प्रदेश के मेरठ सदर इलाके की एक बस्ती बुरी तरह से जल रही थी। इस बस्ती के लोगों से उनका आशियाना छीन लिया एक अफवाह ने।
A fire broke out in the Bhusa mandi area of Meerut earlier today, it was doused later. No injuries reported. pic.twitter.com/RrMiMwmvoT
— ANI UP (@ANINewsUP) March 6, 2019
मेरठ कैंट के थाना सदर इलाके की मलिन बस्ती में कैंट बोर्ड की टीम पुलिस के साथ अवैध निर्माण हटवाने गई थी तभी ये बात फैल गई कि बोर्ड और पुलिस की टीम अवैध वसूली के मकसद से वहां पर पहुंची है । इसके बाद इलाके के लोगों और पुलिस के बीच कहासुनी हो गई। लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इलाके के लोगों का आरोप है कि पुलिस की टीम ने ही इलाके में आग लगा दी।
देखिए उत्तराखंड की खबरें बिलकुल नए अंदाज़ में Liveuttarakhand के Youtube चैनल पर।
हर तरफ आग ही आग
इलाके में करीब 100 झुग्गियां जल कर राख हो गई। आग पर काबू पाने के लिए आसपास के जिलों से फायर ब्रिगेड की मदद ली गई है। दमकल की मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया गया है।
अवैध निर्माण मकान को तोड़ने के लिए इतना बड़ा हंगामा होने से आसपास की सभी झुग्गियां जल गई हैं। पुलिस इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।