‘एयर स्ट्राइक’ के बाद सेना के प्रति लोगों का सम्मान और बढ़ा : नीतीश
पटना, 6 मार्च (आईएएनएस)| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां बुधवार को कहा कि भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर किए गए ‘एयर स्ट्राइक’ के बाद लोगों के मन में सेना के प्रति सम्मान और बढ़ा है। उन्होंने पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में कहा कि देश की भावना को समझने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, “देश की सेना ने जो काम किए हैं उससे लोगों के मन में सेना के प्रति सम्मान और बढ़ गया है।”
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो भी जरूरी थे, वह कदम उठा रही है।
नीतीश ने कहा, “सेना ने जो भी किया है उस पर पूरे देश को गर्व है। यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बात देश की एकता और अखंडता का सवाल है। इस पर पूरे देश में सब लोगों की भावना एक है।”
उन्होंने कहा कि इस मसले पर किसी को राजनीतिक बयानबाजी नहीं करना चाहिए।