IANS

बिहार : शहीद पिंटू के परिजनों को पप्पू यादव ने 1 लाख रुपये दिए

बेगूसराय, 6 मार्च (आईएएनएस)| जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और मधेपुरा से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बुधवार को यहां शहीद पिंटू कुमार सिंह के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें एक लाख रुपये की आर्थिक मदद दी। सांसद ने शहीद की मासूम बेटी के नाम एक लाख रुपये फिक्स डिपॉजिट कराने का भी आश्वासन दिया। सांसद यहां शहीद जवान पिन्टू के पैत्रिक गांव ध्यानचकी पहुंचे। उनके साथ काफी संख्या में अन्य लोग भी थे। शहीद के परिजनों ने भी सांसद से अपना दुख-दर्द साझा किया।

इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में यादव ने कहा, “हमारी सेना दुनिया की ताकतवर सेनाओं में से एक है। हमने कोई लड़ाई नहीं हारी है। लड़ाई के बाद शहीद होने वाले वीर जवानों का परिवार गुमनामी की जिंदगी गुजारने को मजबूर हो जाता है।”

उन्होंने सरकार से देश के शहीदों के परिजनों के लिए स्थाई आर्थिक समाधान निकालने की मांग करते हुए कहा कि सरकारी नौकरी नहीं तो व्यापार के लिए ऐसे परिजनों को सरकारी तौर पर संसाधन मुहैया कराए जाने चाहिए।

पप्पू यादव ने भाजपा पर देश के सैनिकों के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शहीद पिंटू का शव तीन मार्च को पटना हवाईअड्डा पहुंचा था, परंतु कोई भी मंत्री उस समय हवाईअड्डे पर मौजूद नहीं था।

पिन्टू पिछले सप्ताह देश की रक्षा करने के दौरान जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे।

उन्होंने प्रधानमंत्री से सेना के नाम पर राजनीति बंद करने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे सेना का मनोबल कम होता है।

शहीद के परिजनों को बराबर मदद करने की घोषणा करते हुए यादव ने कहा कि शहीद परिजनों की सेवा ही मेरा धर्म है और दुख में खड़ा होना ही मानवता है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी पप्पू ने पटना और भागलपुर के शहीद जवानों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी थी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close