अजमेर शरीफ में मोदी की ओर से चढ़ाई चादर
अजमेर, 6 मार्च (आईएएनएस)| अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने 807वें उर्स के मौके पर बुधवार को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चादर चढ़ाई। केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री की ओर से भेजा संदेश भी पढ़ा और फिर तस्वीरें भी ट्वीट की।
मंत्री ने कहा, “अजमेर शरीफ में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 807वें उर्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चादर चढ़ाई। प्रधानमंत्री का संदेश भी पढ़ा, जिसमें उन्होंने देश-विदेश में रहने वाले ख्वाजा साहब के अनुयायियों को शुभकामनाएं दी हैं।”
नकवी ने ट्वीट किया, “जहां एक ओर प्रधानमंत्री मानवीय मूल्यों और न्याय की रक्षा के लिए सूफी संतों की विरासत में विश्वास करते हैं, वहीं दूसरी ओर वह आतंकवाद के खिलाफ ‘राष्ट्रवादी योद्धा’ हैं। मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई है।”