IANS
कर्नाटक में लोकसभा की 10 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है जद (एस)
नई दिल्ली, 6 मार्च (आईएएनएस)| जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) के प्रमुख एच.डी.देवगौड़ा ने बुधवार को कहा कि जद (एस) कर्नाटक में 28 लोकसभा सीटों में से 10 पर चुनाव लड़ना चाहती है। देवगौड़ा ने यह बयान यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ सीटों के समझौते पर वार्ता के बाद दिया।
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, “सीट बंटवारे के कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। हम कर्नाटक में 12 लोकसभा सीट चाहते थे, लेकिन अब हम 10 सीटों पर आ गए हैं।”
उन्होंने मीडिया से कहा, “हमारे नेता दानिश अली व कांग्रेस के के.सी.वेणुगोपाल आगे और चर्चा करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अंतिम फैसला लेंगे।”
कर्नाटक में कांग्रेस व जद (एस) की गठबंधन सरकार है। साल 2014 में कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में भाजपा को 17, कांग्रेस को नौ व जद (एस) को दो सीटों पर जीत मिली थी।