सीरिया में अमेरिकी सैनिकों को रखने पर 100 फीसदी सहमत थे ट्रंप : रिपोर्ट
वाशिंगटन, 6 मार्च (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सांसदों को सीरिया में अमेरिकी सैनिकों को रखने के फैसले पर पूर्ण सहमति की जानकारी दी थी। एक मीडिया रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। सीरिया में सैनिकों की एक छोटी टुकड़ी को रखने के ट्रंप के निर्णय की सीनेटर और प्रतिनिधियों के एक द्विदलीय समूह ने 22 फरवरी को पत्र लिखकर प्रशंसा की थी।
‘एनबीसी न्यूज’ द्वारा प्राप्त पत्र की एक प्रति के हवाले से मंगलवार को बताया गया कि ट्रंप ने सीरिया में अमेरिका की उपस्थिति बनाए रखने के उद्देश्यों के बारे में एक पैराग्राफ में प्रकाश डाला था।
सिन्हुआ के अनुसार, ट्रंप ने इसकी प्रतिक्रिया में अपने हस्ताक्षर के साथ लिखा, “मैं 100 फीसदी सहमत हूं। सब किया जा रहा है।”
व्हाइट हाउस ने 21 फरवरी को घोषणा कर कहा था कि योजनाबद्ध सैनिकों की वापसी के बाद अमेरिका की एक छोटी सैन्य टुकड़ी सीरिया में बनी रहेगी।
ट्रंप ने भी अगले दिन पुष्टि कर कहा था कि अमेरिकी सेना का एक छोटा समूह अन्य देशों के सैनिकों के साथ सीरिया में रहेगा।
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट पर जीत की घोषणा करते हुए ट्रंप ने पिछले दिसंबर में सीरिया से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की घोषणा की थी।