बड़ी चूक : कैसे चोरी हो गए Rafale के सीक्रेट पेपर
राफेल विमान सौदे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि जिन डॉक्यूमेंट को अखबार ने छापा है वो रक्षा मंत्रालय से चोरी किए गए थे।
Hearing begins in Supreme Court on petitions seeking review of its December 14 verdict that had dismissed pleas challenging the deal between India and France for procurement of 36 #Rafale fighter jets. pic.twitter.com/isQrUSh4zA
— ANI (@ANI) March 6, 2019
राफेल सौदे के पेपर हो गए चोरी
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को लेकर यह भी कहा है कि हम इसकी आंतरिक जांच कर रहे हैं। जिन गोपनीय कागजों को अखबार ने छापा है उसको लेकर कार्रवाई होनी चाहिए। अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि कुछ डॉक्यूमेंट को रक्षा मंत्रालय से चोरी किया गया और आगे बढ़ाए गए है। ये केस काफी अहम है। अखबार ने कुछ गोपनीय जानकारी सार्वजनिक कर दी हैं।
AG ने आगे कहा कि राफेल सौदे पर अगर न्यायिक समीक्षा होती है तो भविष्य की खरीद पर असर पड़ सकता है। विदेशी कंपनियों को इस बारे में विचार करना पड़ेगा। अभी हमें संसद, मीडिया और कोर्ट की कार्रवाई को पार करना पड़ता है। मीडिया की तरफ से कोर्ट को प्रभावित किया जा रहा है।