उत्तर प्रदेशMain Slideप्रदेशराष्ट्रीय
Ayodhya-Babri Case Live: भरी अदालत में जस्टिस बोबडे ने किया बड़ा ऐलान, फैसला रखा…
राम मंदिर-बाबरी मस्ज़िद विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बहुत बड़ी अहम सुनवाई हो रही है। सुनवाई की शुरुआत में हिंदू महासभा ने सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा है।
सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले में इस मसले को अदालत से बाहर मध्यस्थता के जरिए सुलझाने की बात कह सकता है। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने इस बात के संकेत दिए थे कि अगर मामला मध्यस्थता के जरिए निपट जाए, तो सुप्रीम कोर्ट मदद करने के लिए तैयार है। फैसला अभी सुरक्षित रखा गया है।
राम मंदिर-बाबरी मस्ज़िद विवाद
हिंदू महासभा की ओर से वकील हरिशंकर जैन ने समझौते का विरोध किया है। इस पर जस्टिस एसए बोबडे ने कहा है कि आप सोच रहे हैं कि किसी तरह का समझौता करना पड़ेगा कोई हारेगा, कोई जीतेगा।
जस्टिस बोबडे ने कहा कि ये सिर्फ जमीन का मसला नहीं है बल्कि भावनाओं का मसला है, इसलिए हम चाहते हैं कि बातचीत से हल निकले।