आंध्र ने 21000 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए
अमरावती, 5 मार्च (आईएएनएस)| आंध्र प्रदेश आर्थिक विकास बोर्ड ने मंगलवार को विभिन्न कंपनियों के साथ 21,000 करोड़ रुपये के एक सहमतिपत्र पर हस्ताक्षर किए। एमओयू पर हस्ताक्षर मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, एपीईडीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे. कृष्ण किशोर और विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुए।
एपीईडीबी ने कहा कि इन एमओयू के जरिए 21,000 करोड़ रुपये निवेश होगा, और इससे लगभग 57,000 प्रत्यक्ष रोजगार और लगभग 1,65,000 परोक्ष रोजगार का सृजन होगा।
एपीईडीबी व्यापार, निवेश, साझेदारी और सहभागिता के जरिए सतत आर्थिक वृद्धि के लिए जिम्मेदार है।
एक एमओयू के तहत मारुति इस्पात एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, कुरनूल में 1,227 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एमएस स्टील एंड अलॉय स्टील विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेगी।
इसी तरह तेलुगू फार्माश्युटिकल एंड केमिकल्स एसोसिएशन प्रकासम में 9,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एमएसएमई फार्मा कंपनियों का एक कलस्टर स्थापित करेगी।