फुटबाल : ईस्ट बंगाल के जस्टिन 6 मैचों के लिए निलंबित
कोलकाता, 5 मार्च (आईएएनएस)| अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की अनुशासन समिति ने आई-लीग क्लब ईस्ट बंगाल के जोबी जस्टिन और आइजोल एफसी के करीम ओमोलजा को छह-छह मैचों के लिए जबकि गोकुलम केरला एफसी के गुइलहेर्मे कास्ट्रो को एक साल के निलंबित कर दिया है।
एआईएफएफ ने एक बयान में कहा कि जस्टिन और ओमोलजा पर एक-एक लाख रुपये का जबकि कास्ट्रो पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
आई-लीग में ईस्ट बंगाल और आइजोल के बीच खेले गए मुकाबले में जस्टिन और ओमोलजा एक-दूसरे से भिड़ गए थे। इसके बाद रेफरी ने उन्हें दो येलो कार्ड दिखाए थे।
बाद में आइजोल ने एआईएफएफ के सामने एक वीडियो साक्ष्य पेश किया था, जिसमें उसने यह दिखाने की थी कि जस्टिन ने ओमोलजा पर थूक दिया था।
आई-लीग के सीईओ सुनंदो धर ने आईएएनएस से कहा, “वीडियो साक्ष्य की सावधानीपूर्वक जांच की गई और फिर इसके बाद अनुशासनात्मक समिति ने प्रतिबंध लगाने का फैसला किया।”
इस बीच, कास्त्रो ने शिलांग लाजोंग के खिलाफ मैच में रेफरी पर थूक दिया। इसके बाद 81वें मिनट में उन्हें मैदान से बाहर भेज दिया गया।