IANS

ओग्बेचे, गालेगो की बदौलत काफी मजबूत दिख रहे हैं हाईलैंर्ड्स

 गुवाहाटी, 5 मार्च (आईएएनएस)| फुटबाल हमेशा से टीम गेम रहा है इसलिए व्यक्तिगत योगदान कई बार ज्यादा मायने नहीं रखते। जब गोल की बात आती है तो एक स्ट्राइकर ही गोल करता है लेकिन वो निजी योगदान अकेले कभी टीम को मजबूत नहीं बना सकते।

  पिछले सीजन एफसी गोवा ने प्लेऑप में जब जगह बनाई थी तब फेरान कोरोमिनास ने सबसे ज्यादा गोल किए थे, लेकिन मैनुएल लैंजारोते का योगदान और उनकी साझेदारी को भी नकारा नहीं जा सकता। इस सीजन नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

वह इस पांचवें सीजन में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है। उनके स्ट्राइकर बार्थोलोमेव ओग्बेचे ने इस दौरान खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाता अगर फ्रेडेरिको गालेगो उनके साथ नहीं होते।

एल्को स्कोटेरी ने इस सीजन में पहले कहा था, “जब तक ओग्बेचे गोल करते हैं मैं खुश हूं। अगर आप दूसरी टीम से अपनी टीम की तुलना करते हैं तो हम सिर्फ ओग्बेचे और फ्रेडेरिको पर निर्भर हैं। इसलिए मैं अपने आप को इसके लिए कापी श्रेय देता हूं।”

ओग्बेचे और गालेगो इस सीजन शानदार रहे हैं। उनसे आने वाले बड़े मैचों में भी इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है।

पीएसीज से लेकर रियल वालाडोलिड के बाद स्ट्राइकर ओग्बेचे ने नार्थईस्ट का दामन थामा और अटैक में टीम को मजबूती दी। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 मैचों में 12 गोल किए। सिर्फ कोरोमिनास (15) के ही उनसे ज्यादा गोल हैं। उन्होंने इस सीजन सबसे ज्यादा शॉट्स (4.24/गेम)लिए हैं जबकि उनके नाम 1.53 शॉट्स प्रति मैच हैं। इस मामले में भी कोरोमिनास उनसे आगे हैं। यह भारत में पदार्पण कर रहे किसी भी खिलाड़ी के लिए प्रभावशाली आंकड़े हैं।

विपक्षी टीमें नार्थईस्ट में ओग्बेचे को खतरनाक खिलाड़ी मानती हैं और वह लगभग हर बार सही होती हैं। वह गेंद को अपने पास रख सकते हैं, गेंद के पीछे दौड़ सकते हैं और दूर से शॉट भी ले सकते हैं। यह नाईजीरिया के इस खिलाड़ी के लिए स्वाभाविक बात है। अलग-अलग टीमों, अलग-अलग स्टाइल, अलग-अलग परिस्थितियों में खेलने के बाद, भारतीय फुटबाल उनके लिए आसान हो गई है।

ओग्बेचे की अकेले की काबिलियत नार्थईस्ट की कमी पूरी करने के लिए काफी नहीं है। क्लब को इसके लिए साझेदारी चाहिए थी और गालेगो की काबिलियत टीम के पास थी। उन्होंने अपनी चुतराई से अच्छे पास देकर विपक्षी टीम के डिफेंस को तोड़ा और इस प्रक्रिया में विपक्षी टीम ओग्बेचे पर से ध्यान खो बैठी।

गालेगो ने इस सीजन चार गोल और पांच एसिस्ट भी किए हैं। नार्थईस्ट ने इस सीजन कुल 22 गोल किए हैं जिनमें से 16 गोल के लिए यह जोड़ी जिम्मेदार है।

सात मार्च को प्लेऑफ के पहले चरण में स्कोटेरी की टीम बेंगलुरू एफसी से अपन घर में भिड़ेगी। यह सीजन नार्थईस्ट के लिए रोलर कोस्टर राइड की तरह रहा है। बेंगलुरू वो टीम है जो बीते दो सीजन काफी निरंतर रही है। ऐसे में मुख्य कोच एक बार फिर ओग्बेचे और गालेगो पर काफी हद तक निर्भर करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close