IANS

मलेशिया : नजीब के पूर्व सहयोगी पर धन शोधन के आरोप

 कुआलालंपुर, 5 मार्च (आईएएनएस)| मलेशियाई अभियोजकों ने मंगलवार को यहां पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक के पूर्व सहयोगी पर धन शोधन के विभिन्न मामलों में मामला दर्ज कराया है।

 समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सबाह के पूर्व मुख्यमंत्री मूसा अमान पर कुआलालंपुर में 3.7 करोड़ डॉलर के धन शोधन के 16 मामले दर्ज किए गए। रपट के अनुसार, ये मामले 2006 से 2008 के बीच हुए हैं।

उनके ऊपर 2006 से 2008 के बीच विभिन्न कंपनियों और व्यक्तियों से एक विदेशी बैंक के माध्यम से अवैध धन लेकर धन शोधन के मामले में परोक्ष रूप से शामिल होने के भी आरोप हैं। रिपोर्ट के अनुसार, एक बार में सबसे ज्यादा लेनदेन 1.615 करोड़ डॉलर का हुआ था।

मूसा ने सभी आरोपों से दोषमुक्ति के लिए याचिका दायर की। उन पर पहले से ही नवंबर 2018 में 35 मामले दर्ज हो चुके हैं। इनमें उनपर ठेके देने के बदले 6.32 करोड़ डॉलर लेने का आरोप है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close