कांग्रेस सेना का हौसला न गिराए : भाजपा
नई दिल्ली, 5 मार्च (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने कहा कि पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों पर हुए हमलों का राजनीति से कुछ लेना-देना नहीं है। इसके साथ ही पार्टी ने कांग्रेस से उसके राजनीतिक हितों के लिए सेना का हौसला नहीं गिराने की अपील की।
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को यहां कहा कि हवाई हमले आतंकवाद के विरुद्ध देश के गौरव, साहस और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए किए गए।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, पी. चिदंबरम और कपिल सिब्बल द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने सेना के हौसले नहीं गिराने की अपील की। उन्होंने कहा कि ‘जो यहां कहा जा रहा है, वह वहां पाकिस्तानी मीडिया में दिखाया जा रहा है।’
प्रसाद ने कहा, “मैं कांग्रेस से अपील करूंगा कि कृपया आप अपने राजनीतिक हित के लिए हमारे बलों के हौसले, साहस और सम्मान को नीचे नहीं गिराएं। कांग्रेस क्यों देश का मूड नहीं समझ रही है, जब सभी कोई इसे समझ रहा है।”
मंत्री ने कहा कि नियंत्रण रेखा के पार हवाई हमले के सबूत उपलब्ध हैं। यहां तक कि पाकिस्तान भी हमले को इनकार नहीं कर सका, क्योंकि उसने कहा कि भारतीय वायुसेना ने मैदानों पर बम गिराए।
उन्होंने कहा कि जब कोई देश हमले पर सवाल नहीं उठा रहा है, कांग्रेस के तीन नेता इसपर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने तीनों नेताओं पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया और उम्मीद जताई कि देश उनका पर्दाफाश करेगा।
उन्होंने कहा कि वायुसेना के हमले पर कांग्रेस नेताओं द्वारा सवाल उठाने के पीछे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी हैं।
उन्होंने इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा और कहा कि बंगाल में बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के शहीद जवानों के पार्थिव शरीर पहुंचे हैं।
प्रसाद ने कहा, “उनके बलिदान का अपमान न करें।”