ल्यूक पेरी की ‘सबसे बड़ी उपलब्धि’ उनके बच्चे : ल्यूक डोहर्टी
लॉस एंजेलिस, 5 मार्च (आईएएनएस)| अमेरिकी अभिनेत्री शेनन डोहर्टी अपने पूर्व सहकलाकार व दोस्त ल्यूक पेरी के निधन से बेहद दुखी हैं। उनका कहना है कि अभिनेता की सबसे बड़ी उपलब्धि उनके बच्चे हैं, जो उनका दिल थे।
कुछ दिन पहले स्ट्रोक आने के बाद पेरी का सोमवार को 52 साल की उम्र में निधन हो गया।
डोहर्टी (47) ने ‘पीपुल डॉट कॉम’ को पेरी के बारे में बताया, “मैं सदमे में हूं। टूट-सी गई हूं। मेरे दोस्त के गुजर जाने से मैं बेहद दुखी हूं। ल्यूक के साथ जुड़ी मेरी कई यादें हैं, जिन्हें याद कर मैं मुस्कुरा उठती हूं और यह हमेशा के लिए मेरे दिल और मन में छप सी गई है।”
पेरी के साथ डोहर्टी टीवी शो ‘बेवरली हिल्स, 90210’ में काम कर चुकी हैं।
शो के ऑफ एयर होने के बाद डोहर्टी ने जब 2015 में अपने स्तन कैंसर के बारे में सार्वजनिक रूप से बात की तो पेरी और अभिनेत्री फिर से मिलने-जुलने लगे।
डोहर्टी ने याद करते हुए कहा कि दोनों जब साथ में समय बिताते थे तो पेरी अपने दोनों बच्चों -बेटे जैक (21) और बेटी सोफी (18)- के बारे में बहुत बातें किया करते थे।
उन्होंने कहा, “ल्यूक अपने परिवार से बहुत प्यार करते थे। अपने बच्चों के बारे में बहुत बात करते थे और बताते थे कि उन्हें बच्चों पर कितना गर्व है। वह अक्सर मुझे दोनों बच्चों के वीडियो दिखाते थे।”
डोहर्टी ने कहा, “उनके लिए उनके बच्चे उनका दिल थे, उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि थे।”
अभिनेत्री ने बताया कि फरवरी में वह लंच के लिए पेरी से मिली थीं।