तेलंगाना : पुलिस ने डेटा चोरी मामले में आईटी ग्रिड्स के खिलाफ जांच तेज की
हैदराबाद, 5 मार्च (आईएएनएस)| तेलंगाना पुलिस ने मंगलवार को चार और टीमों के साथ मिलकर आईटी ग्रिड्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ डेटा चोरी के मामले में इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अशोक की तलाश में जांच और तेज कर दी।
मामले की जांच कर रहे साइबराबाद पुलिस अधिकारियों ने यहां आईटी हब माधापुर में स्थित कंपनी के कार्यालय की तलाशी ली।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि मुख्य संदिग्ध अशोक के आंध्र प्रदेश में होने की संभावना है।
साइबराबाद पुलिस आयुक्त वी.सी. सज्जनार ने अशोक से डेटा और अन्य संबंधित वस्तुओं के साथ सोमवार को पेश होने के लिए कहा था। लेकिन वह जांचकर्ताओं के समक्ष पेश नहीं हुआ।
आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) को आईटी सेवाएं प्रदान करने वाली आईटी ग्रिड्स के खिलाफ व्हिसिलब्लोवर टी. लोकेश्वरा रेड्डी की शिकायत पर माधापुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि कंपनी ने तेदेपा कार्यकर्ताओं के मतदाता प्रोफाइल बनाने वाले एक एप सेवामित्र के लिए गुप्त जानकारी का उपयोग करती है, जिससे तेदेपा विरोधी मतदाताओं को मतदाता सूची से हटाया जा सके।
सज्जनार ने कहा कि वे जांच कर रहे हैं कि कंपनी आंध्र प्रदेश के मतदाताओं की निजी जानकारी कैसे प्राप्त कर लेती थी।
पुलिस ने कार्यालय से बरामद सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, हार्ड डिस्कों, मोबाइल फोन, दस्तावेज और अन्य चीजों को जब्त कर लिया है।
इस बीच इस मुद्दे पर दोनों राज्य सरकारों में तनाव आ गया है। तेदेपा और तेलंगाना की सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं।
टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामाराव ने मंगलवार को ट्विटर पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू पर हमला किया।