IANS

भाजपा की वेबसाइट हैक करने की कोशिश (लीड-1)

 नई दिल्ली, 5 मार्च (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वेबसाइट मंगलवार तड़के कथित तौर पर हैकिंग के प्रयास के बाद ‘रखरखाव मोड’ पर चली गई।

 इसके तुरंत बाद सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मीम वाले स्क्रीनशॉट की भरमार हो गई। इस मीम के नीचे ‘बोहेमियन रैपसोडी’ का म्यूजिक वीडियो भी लगा है।

एक मीम में मजाक भी उड़ाया गया है, जिसमें दिखाया गया कि जब मोदी जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाते हैं तो वह उनके पास से निकल जाती हैं।

बाद में, जब वेबसाइट को खोलने का प्रयास किया गया तो तो उसपर लिखा आ रहा था, “हम जल्द ही लौटेंगे। असुविधा के लिए खेद है लेकिन इस क्षण कुछ रखरखाव का काम चल रहा है। हम जल्द ही ऑनलाइन होंगे।”

जब पार्टी से इसपर प्रतिक्रिया के लिए संपर्क किया गया तो कोई जवाब नहीं मिल पाया।

देश की सत्तारूढ़ राजनीतिक दल की वेबसाइट ने जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद काम करना बंद कर दिया।

पुलवामा हमले के कुछ घंटों के भीतर ही पाकिस्तान संबंधित हैकरों ने कथित रूप से भारतीय सरकार की करीब 90 वेबसाइटों पर हमला किया था, जिसके कारण भारत को साइबर स्पेस में आक्रामक कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

इसी सप्ताह पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट ने अमेरिका सहित कई देशों में काम करना बंद कर दिया था।

पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने आरोप लगाया था कि इस हमले के पीछे नई दिल्ली है ।

डॉन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा-पार से हैकिंग के छिटपुट हमले 1998 से आम रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close