चीन ने 2019 के जीडीपी वृद्धि का लक्ष्य 6 से 6.5 फीसदी रखा
बीजिंग, 5 मार्च (आईएएनएस)| चीन ने 2019 के लिए अपने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के वृद्धि का लक्ष्य 6 से 6.5 प्रतिशत रखा है।
चीन के मंगलवार से शुरू हो रहे वार्षिक संसदीय सत्र से पहले सरकारी रिपोर्ट में मीडिया को यह जानकारी दी गई है।
चीन का मकसद उपभोक्ता महंगाई स्तर करीब 3 फीसदी बनाए रखना व 1.1 करोड़ से ज्यादा शहरी रोजगार का सृजन करना है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की शीर्ष संसद के 13वें नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के दूसरे सत्र में मंगलवार सुबह को वितरित की गई रिपोर्ट के अनुसार, सर्वेक्षण की गई गई शहरी बेरोजगारी दर के 5.5 फीसदी रहने का अनुमाना है, जबकि पंजीकृत शहरी बेरोजगारी दर 4.5 फीसदी है।
इस रिपोर्ट में कहा गया, “उपरोक्त अनुमानित लक्ष्य महत्वाकांक्षी है, लेकिन यथार्थवादी है-वे हमारे उच्च गुणवत्ता विकास को बढ़ावा देने का प्रतिनिधित्व करते हैं, चीन के विकास की वर्तमान वास्तविकताओं को ध्यान में रखते हुए व एक समृद्ध समाज के निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोगी हैं।”
चीन की अर्थव्यवस्था ने बेहतर प्रदर्शन कर 2018 के आधिकारिक लक्ष्य करीब 6.5 फीसदी को छोड़कर 6.6 फीसदी को हासिल किया।