मैनचेस्टर सिटी के मालिक भारत में क्लब खरीदने के इच्छुक
मैनचेस्टर , 5 मार्च (आईएएनएस)| इंग्लैंड के फुटबाल क्लब मैनचेस्टर सिटी के मुखिया फेरान सोरियानो ने मंगलवार को कहा है कि वह भारत में फुटबाल क्लब खरीदने के इच्छुक हैं।
क्लब ने हाल ही में चीन के तीसरे टिएर के क्लब सिचुयान जियूनियू में हिस्सेदारी खरीदी है और इसी के साथ अपने क्लबों की संख्या को बढ़ा कर सात कर दिया है।
सोरियानो ने बीबीसी से कहा, “हमारी कुछ बाजारों और कुछ देशों में रुचि है, जहां फुटबाल को लेकर जुनून और मौके हों जैसे की चीन, लेकिन भारत पर भी हमारी नजरें हैं। एशिया में वहां एक अवसर हो सकता है।”
मैनचेस्टर सिटी के अलावा इस ग्रुप का न्यू यार्क सिटी, मेलबर्न सिटी, योकोहामा एफ मारिनोस, एटलेटिको टोर्के तथा गिरोना में हिस्सेदारी है।
सोरियानो ने कहा, “इन सभी के साथ हमें धैर्य बनाए रखना होगा। हम भारत की तरफ बीते दो साल से देख रहे हैं। मैं कह सकता हूं कि इस साल हम भारत में निवेश कर ही लेंगे।”