बिहार : मुजफ्फरपुर में वाहन जांच के दौरान 1.12 करोड़ रुपये जब्त
मुजफ्फरपुर, 5 मार्च (आईएएनएस)| बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र से मंगलवार की सुबह पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान के दौरान 1.12 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस और आयकर विभाग की टीम पूछताछ कर रही है।
मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि कुछ लोग भारी मात्रा में नकदी लेकर मुजफ्फरपुर के रास्ते रक्सौल जाने वाले हैं।
सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर चांदनी चौक के पास वाहनों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में तीन अलग-अलग वाहनों से बैग में रखे एक करोड़ बारह लाख पचास हजार रुपये बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मौके से तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पटना आयकर विभाग के अधिकारी भी इन लोगों से पूछताछ कर रहे हैं।
हिरासत में लिए गए तीनों से आय के स्रोत के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। बरामद नकदी को आगामी लोकसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।