IANS

मप्र : धार में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

धार, 5 मार्च (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्य प्रदेश के धार जिले में विजय संकल्प यात्रा को संबोधित करने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं राज्य सरकार की ओर से उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी को मिनिस्टर-इन-वेटिंग बनाया गया है, जो सरकार की ओर से प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे और विदाई देंगे।

भाजपा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी लगभग दोपहर 2़ 30 बजे विशेष विमान से इंदौर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और वहां से हेलीकप्टर द्वारा धार के लिए प्रस्थान करेंगे।

हेलीपैड पर प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सहित नेतागण उनकी आगवानी करेंगे।

धार पहुंचने के बाद मोदी हितग्राहियों से भेंट करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 3 बजे पी.जी. कॉलेज मैदान में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। वे शाम 4़ 15 बजे धार से हेलीकॉप्टर से इंदौर के लिए रवाना होंगे, जहां से विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

वहीं राज्य शासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मध्य प्रदेश यात्रा के दौरान इंदौर हवाईअड्डे पर अगवानी की और धार हेलीपैड पर अगवानी और विदाई के लिए उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी को मिनिस्टर-इन-वेटिंग बनाया है।

प्रधानमंत्री के प्रवास के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, हर तरफ पुलिस की चौकसी है। वहीं भाजपा के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सभा स्थल की ओर पहुंच रहे हैं। लोकसभा चुनावों की तारीख के ऐलान से पहले यह रैली राजनीतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close