IANS
नागा शांति समझौता किसी भी दिन
नई दिल्ली, 4 मार्च (आईएएनएस)| राष्ट्रीय सुरक्षा उपसलाहकार नागा शांति वार्ता के लिए प्रधानमंत्री के विशेष दूत, आर.एन. रवि दीमापुर पहुंच रहे हैं और वह कोहिमा जाएंगे तथा अगले दो दिनों में लंबित नागा शांति वार्ता को निष्कर्ष तक पहुंचाएंगे। सरकारी सूत्रों ने कहा कि उम्मीद है कि नागा समूह व्यावहारिक लचीलापन दिखाएंगे, लिहाजा अंतिम समझौते पर किसी भी दिन हस्ताक्षर हो सकता है।
सूत्रों ने कहा कि सरकार एक नागा सांस्कृतिक संस्था के लिए एक नागा झंडे पर विचार करने और अंतिम समझौते को नागा संविधान मानने के लिए तैयार है।
सूत्रों ने कहा कि सात नागा समूह शांति वार्ता को लेकर सहमत हैं।