IANS

अहमद पटेल का आयोग से सवाल, चुनाव की तारीखों के ऐलान में देर क्यों?

नई दिल्ली, 4 मार्च (आईएएनएस)| वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने सोमवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा में देरी को लेकर निर्वाचन आयोग पर उंगली उठाई और आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली सरकार को वह ‘लाभ उठाने’ का लंबा समय दे रहा है। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य ने ट्वीट किया, “क्या निर्वाचन आयोग प्रधानमंत्री के ‘आधिकारिक’ यात्रा कार्यक्रमों के आम चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले समापन होने का इंतजार कर रहा है?”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अपने गृहराज्य गुजरात के दो दिनी दौरे पर हैं। इस दौरान वह अहमदाबाद मेट्रो सेवा के प्रथम चरण सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

पटेल ने ट्वीट किया, “राजनीतिक रैलियों, टीवी/रेडियो और अखबारों में बेशुमार राजनीतिक विज्ञापनों के लिए सरकारी संसाधनों का उपयोग गलत है। ऐसा लग रहा है कि निर्वाचन आयोग सरकार को जनता के धन का उपयोग कर अंतिम क्षण तक प्रचार करने का लंबा अवसर दे रहा है।”

वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पांच मार्च को कर दी गई थी।

कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टियां इससे पहले, वर्ष 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा में विलंब के लिए निर्वाचन आयोग की निंदा कर चुकी हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close