IANS

कांग्रेस-भाजपा के बीच सीधी टक्कर में कांग्रेस का समर्थन करेगी माकपा

नई दिल्ली, 4 मार्च (आईएएनएस)| मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) ने सोमवार को कहा कि भाजपा-नीत गठबंधन की हार और केंद्र में एक वैकल्पिक धर्मनिरपेक्ष सरकार सुनिश्चित करने के मद्देनजर, वह उस जगह पर कांग्रेस का समर्थन करेगी, जहां उसकी टक्कर सीधे भाजपा से होगी। पार्टी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में, वह उन छह सीटों पर मिलकर चुनाव नहीं लड़ेगी, जिसपर कांग्रेस और वाम मोर्चे का कब्जा है।
 

माकपा की केंद्रीय समिति ने पहले निर्णय लिया था कि पार्टी भाजपा और तृणमूल कांग्रेस विरोधी मतों को एकजुट करने के लिए उचित रणनीति अपनाएगी।

यहां सोमवार को हुई केंद्रीय समिति की बैठक में पार्टी ने दोहराया कि आगामी लोकसभा चुनाव में उसकी चुनावी रणनीति भाजपा गठबंधन को हराने, माकपा की ताकत बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने में होगी कि केंद्र में एक वैकल्पिक धर्मनिरपेक्ष सरकार बने।

पार्टी ने अपने बयान में कहा, “भाजपा-विरोधी मतों को एकजुट करने के उद्देश्य से राज्यस्तरीय चुनावी रणनीति की जा रही है। जिन राज्यों में भाजपा और कांग्रेस की सीधी टक्कर होगी, माकपा एक या दो सीटों पर लड़ेगी और भाजपा को हराने के लिए अभियान चलाएगी।”

पार्टी ने कहा कि तमिलनाडु में सीट बंटवारे को लेकर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम(द्रमुक) और महाराष्ट्र में डिंडोरी या पालघर सीट से चुनाव लड़ने को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से बातचीत जारी है।

पार्टी ने कहा कि वह बिहार में समस्तीपुर जिले के उजियारपुर सीट से चुनाव लड़ने को लेकर राजद से बातचीत कर रही है।

पार्टी ने अपने बयान में कहा कि वाम मोर्चा अन्य सीटों पर निर्णय लेने के लिए 8 मार्च को बैठक करेगा।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close