IANS

प्रधानमंत्री ने जामनगर हमसफर एक्सप्रेस को झंडी दिखाई

अहमदाबाद/जामनगर, 4 मार्च (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां बांद्रा-जामनगर हमसफर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने इसके साथ ही गुरू गोबिंद सिंह अस्पताल के नए 750 बेड के उपभवन को राष्ट्र को समर्पित किया और विभिन्न परियोजनाओं का अनावरण किया। प्रधानमंत्री ने यहां एक जनसमूह को संबोधित करते हुए जल की कमी की समस्या से निपटने में पिछले 2 दशकों के दौरान गुजरात सरकार के संकल्प और कड़ी मेहनत की चर्चा की।

गुजरात में स्वास्थ्य क्षेत्र में आई क्रांति का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “पिछले कुछ वर्षो के दौरान गुजरात में स्थापित अस्पतालों से गरीबों को काफी लाभ पहुंचेगा। केन्द्र सरकार द्वारा शुरू आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए किफायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करेगी।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि अल्पकालिक उपायों की जगह देश के सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए संरचनात्मक और दीर्घकालिक उपायों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान स्कीम किसानों के कल्याण के लिए एक दीर्घकालिक और व्यापक योजना है।

एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने में केन्द्र सरकार के प्रयासों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “ऋण की सहज उपलब्धता और लोकोन्मुख जीएसटी से युवाओं को काफी लाभ पहुंचेगा। सरकार द्वारा की गई पहलों ने व्यवसाय की सुगमता रैंकिंग में बेहतरी सुनिश्चित की है।

सशस्त्र बलों की कोशिशों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरा देश हमारे सैनिकों पर गर्व महसूस कर रहा है।

इसके अलावा मोदी ने अहमदाबाद मेट्रो रेल के छह किलोमीटर लंबे पहले चरण का उद्घाटन किया।

मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए 14 वर्ष पूर्व इस परियोजना का शुभारंभ किया था।

इस अवसर पर मोदी के साथ मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी मौजूद थे। उन्होंने ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद अहमदाबाद के पूर्वी औद्योगिक उपनगर में वास्ट्रल से निरांत रोड मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी भी की।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close